
पश्चिम सिंहभूम: झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने सेल (SAIL) की रॉ मटेरियल डिवीजन (आरएमडी) का मुख्यालय राँची में स्थापित करने की माँग को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा को एक विस्तृत माँग पत्र सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के किरीबुरु महामंत्री राजेंद्र सिंधिया ने किया।
माँग पत्र में कहा गया है कि सेल की अधिकांश खदानें झारखंड में स्थित हैं, जिनमें किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा और चिरिया जैसे क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे में इन सभी खदानों का भौगोलिक केंद्र राँची ही बनता है। राँची से देश के विभिन्न हिस्सों तक हवाई एवं सड़क मार्ग से आसान पहुँच उपलब्ध है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुगमता आती है।
मंत्री ने दिया आश्वासन, माँग पर होगी उच्चस्तरीय चर्चा
मंत्री दीपक बिरुवा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और सेल प्रबंधन को औपचारिक पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय बहालियों में 85% आरक्षण की भी उठी माँग
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी माँग रखी कि सेल की परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर 85% पदों को स्थानीय नियोजन नीति के तहत आरक्षित करने का सुझाव दिया। उनका कहना था कि जिन लोगों की भूमि, जंगल और जल पर इन परियोजनाओं की नींव रखी गई है, उन्हें रोजगार से वंचित रखना घोर अन्याय है।
आंदोलन की चेतावनी, झामुमो नेताओं का समर्थन
वार्ता के दौरान झामुमो के केंद्रीय नेता और झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने माँगों का समर्थन करते हुए कहा कि यह झारखंड के श्रमिकों की अस्मिता और अधिकार की लड़ाई है, जिसे सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर आगे ले जाया जाएगा।
संघ के नेताओं ने स्पष्ट संकेत दिया कि यदि माँगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है, तो राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरएमडी का हेड ऑफिस राँची में स्थानांतरित करना न केवल तार्किक है, बल्कि यह झारखंड के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम होगा।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: सावन की तैयारी शुरू: उपायुक्त ने किया महादेव शाल धाम का निरीक्षण