
पश्चिम सिंहभूम: गुवा स्थित जगन्नाथ मंदिर में ओड़िया संस्कृति के अनुयायियों ने ओड़िया दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से ‘बंदे उत्कल जननी’ गीत गाकर अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान व्यक्त किया.मंदिर समिति के अध्यक्ष दयानिधि दलई ने ओड़िया भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण और विकास पर प्रकाश डाला. वहीं, अविनाश प्रधान ने कहा कि ओडिशा को स्वतंत्र राज्य का दर्जा दिलाने में पंडित गोपबंधु दास, उत्कल गौरव मधुसूदन दास और फकीर मोहन सेनापति जैसे महापुरुषों की भूमिका अमूल्य रही है.
भक्ति संध्या और महाभोग वितरण
बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने अपने मधुर भक्ति संगीत से माहौल को भक्तिमय बना दिया. इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया.मंदिर के पुजारी जितेंद्र पंडा ने जानकारी दी कि गुवा जगन्नाथ मंदिर की 12वीं वर्षगांठ 3 मार्च से 5 मार्च तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मनाई जाएगी. साथ ही, नवनिर्मित शिव मंदिर में ‘दधी नवती’ स्थापना कार्यक्रम भी शीघ्र आयोजित किया जाएगा.
सामाजिक सहभागिता
इस कार्यक्रम में दिब्यरंजन सेनापति, सुभाष पृस्टि, दिब्यसिंग पंडा, गगन बेहरा, सुमित साहू, रमेश चटर्जी, संतोष बेहरा, अरुण वर्मा, मनोज गोप, अमिय, प्रदीप सामल, अरविंद साहू, सुपीत हाजरा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : DAV School में हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ, विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की पहल