
गुवा: सेल (SAIL) के विस्तारीकरण के नाम पर गुवा क्षेत्र के ग्रामीणों को विस्थापित किए जाने के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री और चाईबासा सांसद जोबा मांझी गुवा पहुंचीं. यहां जाटा हाटिंग बस्ती में उन्होंने विस्थापन की आशंका से जूझ रहे ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना.
“पूर्वजों ने खून-पसीने से सींचा है सेल”
ग्रामीणों से संवाद के दौरान सांसद जोबा मांझी ने स्पष्ट कहा – “हमारे पूर्वजों ने खून-पसीने से सेल को खड़ा किया है. अगर स्थानीय लोगों को उजाड़ा गया और रोजगार भी नहीं दिया गया, तो सेल के लिए माइंस चलाना मुश्किल हो जाएगा.” उन्होंने कहा कि विस्थापित एक-एक परिवार का पुनर्वास आवश्यक है और अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को संसद में भी उठाया जाएगा.
सर्वे में 100 परिवार छूटे, फिर से सर्वे की मांग
ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि सेल द्वारा कराए गए सर्वे में करीब 100 परिवारों को शामिल ही नहीं किया गया है. ऐसे में पुनर्वास की योजना अधूरी और अन्यायपूर्ण है. जोबा मांझी ने इस पर कहा कि विस्थापन से पहले सभी प्रभावित परिवारों को मानवीय ढंग से पुनर्वास देना अनिवार्य है.
सीजीएम से हुई दो टूक बातचीत
बाद में सांसद ने सेल गुवा के सीजीएम कमल भास्कर से मुलाकात की और उन्हें ग्रामीणों की मांगों से अवगत कराया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिए बिना और विस्थापितों का पुनर्वास किए बिना कोई विस्तारीकरण स्वीकार्य नहीं होगा. सीजीएम ने आश्वासन दिया कि छूटे परिवारों और बेरोजगारों को लेकर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
मजदूर संघ ने उठाई जिला बदर के खिलाफ आवाज
इस अवसर पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के महामंत्री अंतर महाकुड़ ने सांसद से मिलकर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे को छह माह के लिए जिला बदर किए जाने पर निष्पक्ष जांच की मांग की. सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर उपायुक्त और उच्चाधिकारियों से बात करेंगी.
इस मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, मुखिया लिपी मुंडा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक सिंकू, दुर्गा देवगम, प्रेमनाथ गुप्ता, जीरेन सिंकू सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला समन्वय समिति की बैठक में उठा विकास का मुद्दा, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजनाएं फैलाएंगी पंख