
गुवा: सावन के पवित्र माह में देश भर के शिवभक्तों की तरह चिड़िया के श्रद्धालु भी बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर के लिए कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े. बुधवार को चिड़िया स्थित चंदेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात ‘बोल बम’ के उद्घोष के साथ कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ.
जत्था की अगुवाई कर रहीं महिला बम रश्मी नाग ने बताया कि वे मनोहरपुर से साउथ बिहार एक्सप्रेस द्वारा बिहार के क्यूल स्टेशन तक जाएंगे. वहाँ से लोकल गाड़ी द्वारा सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहाँ से गंगाजल भरकर चार दिन की पैदल यात्रा आरंभ होगी. सोमवार को देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाएगा.
रश्मी नाग ने कहा – “भगवान शिव हमें धैर्य, संयम और निस्वार्थ सेवा का महत्व सिखाते हैं. वे यह भी सिखाते हैं कि जीवन की कठिन परिस्थितियों में कैसे शांत और स्थिर रहा जाए. शिव हमें परिवर्तन को स्वीकार कर उसे सकारात्मक दिशा में मोड़ने की प्रेरणा देते हैं.”
इस कांवड़ यात्रा में रश्मी नाग के साथ रवि नाग, दीपिका कच्छप, रौशनी बड़ाइक, शोभायौ सची महंत्ता, विश्ववार दास और पूजा मुंडारी जैसे श्रद्धालु भी शामिल हैं. सभी भक्तों में गहरा उत्साह और श्रद्धा देखी गई.
इसे भी पढ़ें : DAV चिड़िया में बाल अधिकारों और नशामुक्त समाज के लिए चला जागरूकता अभियान