
पोटका: पोटका प्रखंड की लगभग 2 लाख 35 हजार की आबादी को आखिरकार बड़ी राहत मिली है. लंबे समय से खराब पड़ी 108 एंबुलेंस सेवाओं को लेकर जब समाचार माध्यमों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की, तो स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सूत्रों के अनुसार, जुड़ी पंचायत का 108 एंबुलेंस पिछले छह महीने से खराब पड़ा था. वहीं हल्दीपोखर का एंबुलेंस भी एक महीने से बंद था. इन स्थितियों के कारण गरीब मरीजों, गर्भवती महिलाओं और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.
सिविल सर्जन ने लिया त्वरित संज्ञान
जमशेदपुर के सिविल सर्जन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निर्णय लिया. उन्होंने काड़ाडूबा में तैनात 108 एंबुलेंस को हल्दीपोखर भेजने का आदेश दिया. साथ ही जुड़ी के खराब एंबुलेंस को मरम्मत कर सेवा में बहाल कर दिया गया.हल्दीपोखर का पुराना एंबुलेंस अब मरम्मत के लिए भेज दिया गया है. उसकी जगह काड़ाडूबा का एंबुलेंस तैनात किया गया है, जिससे क्षेत्र में पुनः एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है.
ग्रामीणों में खुशी का माहौल
सेवा के बहाल होने से स्थानीय लोगों में प्रसन्नता का माहौल है. वर्षों से स्वास्थ्य सेवा के इस अभाव से पीड़ित जनता अब राहत महसूस कर रही है और सिविल सर्जन के त्वरित फैसले की सराहना कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Potka: सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान में मिलन समारोह, 22 वर्षों से चल रही है परंपरा