बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के बाजार रोड स्थित महिंद्रा स्किल इंडिया सेंटर में सोमवार को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत हुए इस आयोजन में 58 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का अवसर मिला। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मौके पर जिला स्किल कोऑर्डिनेटर नवलेश नेहाल, सेंटर हेड सांतनु साहू, प्लेसमेंट हेड अनिर्बन विश्वास समेत कई अधिकारी और कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
![]()
कंपनियों में चयनित युवा
कैंप में अलग-अलग कंपनियों ने युवाओं का चयन किया।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (होसुर) – 20 युवा
एस.पी. अपैरल (तिरुपुर) – 11 युवा
स्पार्क मिंडा (मैसूर) – 12 युवा
महावीर मेडी सेल (बेंगलुरु) – 15 युवा
![]()
नौकरी के साथ-साथ कुछ युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सिलाई मशीन और टूल किट भी दिए गए। जिला स्किल कोऑर्डिनेटर नवलेश नेहाल ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट सेंटर का मकसद युवाओं को कुशल बनाकर आत्मनिर्भर करना है। उन्होंने बताया कि 2015 में शुरू हुआ स्किल इंडिया मिशन इसी दिशा में काम कर रहा है। यह प्लेसमेंट कैंप बहरागोड़ा के युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद बनकर सामने आया।
इसे भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025: एशिया से यूरोप तक दिखा ‘Blood Moon’, रक्तिम चांद ने खींचा सबका ध्यान