Jamshedpur: विधायक सरयू राय के निवास पर 70 हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद, विधिपूर्वक हुआ रुद्राभिषेक

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के आवास पर शुक्रवार को रुद्राभिषेक और रामार्चा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन इस वर्ष अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। विशेष बात यह रही कि इस अवसर पर लगभग 70,000 श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया और शिवभक्ति में डूबे इस आयोजन को सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में देखा गया।

पूजा की शुरुआत प्रातः गणेश और अंबिका पूजन से हुई। इसके पश्चात वरुण देवता की स्थापना व पूजन, मात्रिका पूजन, सूर्यादि नवग्रह पूजन, रक्षा विधान, और फिर पार्थिवेश्वर महादेव का षोडशोपचार पूजन किया गया। तत्पश्चात नमक-चमक विधि से रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। अंत में आरती, पुष्पांजलि और भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को पूर्णता दी गई।

रुद्राभिषेक की अगुवाई गौरीशंकर ठाकुर (बेगूसराय) द्वारा की गई। साथ में विनोद पांडेय, धनजी पांडेय, धीरज पांडेय, कुंज जी, घनश्याम जी, रौशन जी और कन्हैया पांडेय की टीम शामिल रही।

 

कौन-कौन बने यजमान?
मुख्य यजमान स्वयं विधायक सरयू राय रहे। उनके साथ आकांक्षा नायर, युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण, पारुल सिंह, रोहेल रंजन सहित अनेक श्रद्धालु परिवारों सहित यजमान बने। वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी, कुमुरी विनीत एवं क्षेत्र के अनेक शिवभक्तों ने भी अभिषेक में भाग लिया।

 

महाप्रसाद में दिखी विविधता और आत्मीयता
मिलानी हॉल और सेवा सड़क (सर्विस लेन) पर 50 से अधिक काउंटर लगाए गए। हाथीकान पूड़ी, आलू-बैगन व परवल की सब्जी, टमाटर की मीठी चटनी और बुंदिया ने श्रद्धालुओं को विशेष आनंद दिया। लोगों ने प्रसाद को घर भी ले जाना पसंद किया। राकेश, शैल सिंह, हरेराम सिंह, अनिकेत सिंह सावरकर, मुकुल मिश्रा समेत अनेक स्वयंसेवकों ने काउंटर संचालन में भूमिका निभाई। झारखंड श्रीवारी सेवा दल की सात सदस्यीय टीम ने भोजन वितरण में सराहनीय सहयोग दिया।

 

टूट गईं जाति-मजहब की दीवारें
यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक बन गया। विभिन्न दलों, संप्रदायों और जातियों से जुड़े लोग एक साथ बैठे और महाप्रसाद ग्रहण किया। यह दृश्य “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना का जीवंत उदाहरण बन गया।

 

महाप्रसाद ग्रहण करने वालों में प्रमुख नाम रहे:
सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, नेता रामाश्रय सिंह, नट्टू झा, प्रिंस सिंह, अमित सिंह (टाटा स्टील), मनोरंजन दास (वरिष्ठ अधिवक्ता), महंत विद्यानंद सरस्वती, सिद्धिनाथ सिंह (आरएसएस), डॉ. राजेश मोहंती, कृष्ण कुमार (जेएनएसी), समीर मोहंती (विधायक), ऋतुराज सिन्हा (जुस्को), रजत शर्मा व राजीव रंजन (टाटा मोटर्स), राकेश्वर पांडेय, चंद्रभान सिंह, आर.के. सिंह, संजीव सिन्हा, एमएन सिंह (न्यूरो विशेषज्ञ), राकेश अग्रवाल (बाल रोग विशेषज्ञ), अभय सिंह, अजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह काले, जयनेंदु जी, चंद्रशेखर मिश्रा, हरेन ठाकुर, रामानुज शेखर, दीपांकर कर्मकार, विप्लव रॉय, जयदीप चटर्जी, शुभेंदु बिस्वास, विशेद्र नारायण सिंह, एवं प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मोनिका डे (रांची)।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधायक सरयू राय के आवास पर विधिवत सम्पन्न हुई 25वीं रामार्चा पूजा


Spread the love

Related Posts

Bahragora: “नशा नहीं, शिक्षा चुनें” – बहरागोड़ा पुलिस का नशामुक्ति संदेश

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव महुलचूंई में बुधवार को नशा मुक्ति के लिए एक अनोखा अभियान चला. इस पूरे अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद…


Spread the love

Jamshedpur: JNAC बनाम औद्योगिक नगरी समिति – जमशेदपुर में व्यवस्था पर उठे सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर में नई बनाई गई औद्योगिक नगरी समिति (JINC) को लेकर सवालों का सिलसिला थम नहीं रहा. जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और स्वर्णरेखा क्षेत्र ट्रस्ट…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *