Jamshedpur: हाथियों की सुरक्षा के लिए बिजली पारेषण लाइनों में सुधार पर अहम बैठक

Spread the love

जमशेदपुर: हाथियों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिजली पारेषण लाइनों की ऊंचाई बढ़ाने और वन्यजीवों के लिए सुरक्षित बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. इस समिति में वरीय पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि—

• वन क्षेत्रों में पारेषण लाइनों की ऊंचाई बढ़ाई जाए.
• इंसुलेटेड केबल का उपयोग सुनिश्चित किया जाए.
• बिजली बुनियादी ढांचे को वन्यजीव अनुकूल बनाया जाए.
• वन विभाग और विद्युत विभाग आपसी समन्वय से सुरक्षा उपाय शीघ्र लागू करें.

बैठक में मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारी

इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, एडीसी भगीरथ प्रसाद, तथा जमशेदपुर, मानगो एवं घाटशिला विद्युत प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में वन्यजीवों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई गई. साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि समिति की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी ताकि सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन की निगरानी की जा सके. इस बैठक से वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रशासन की गंभीरता स्पष्ट हुई और बिजली पारेषण लाइनों के सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड की आदिवासी जमीन पर वक्फ का खतरा, झामुमो के रुख पर उठे सवाल


Spread the love

Related Posts

Gamharia: मनसा राम महतो की पुण्यतिथि पर 23 गांवों के ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया: टाटा स्टील के टेंटोपोसी प्रोजेक्ट के विरोध में एकजुट 23 गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार को भूमि रक्षा ग्रामीण एकता मंच के दिवंगत अध्यक्ष तथा चामारू के…


Spread the love

Saraikela: स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण सहित कई विभागों की योजनाओं पर हुई विस्तृत समीक्षा

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *