
जमशेदपुर : झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने झारखंड सरकार पर आंगनबाड़ी को घटिया मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड सरकार के कल्याण विभाग सैमसंग कंपनी से मिलकर स्पेशल आंगनबाड़ी के लिए घटिया मोबाइल उपलब्ध कराई गई है। ताकि राज्य के कुपोषित बच्चों का रिपोर्ट सही ढंग से नहीं भेजा जा सके,उस मोबाइल में प्ले स्टोर से कोई भी ऐप लोड करने की सुविधा नहीं है, वार्डसोप,वीडियो लोड नहीं होता है, जिसके कारण फोटो ,वीडियो भेजना संभव नहीं हो रहा है।
केंद्रों को घटिया मोबाइल दिया गया
इसमें कमीशन खाकर स्पेशल मोबाइल सेविकाओं के लिए बनवाया गया है,जो राज्य के नवनिहाल बच्चों के साथ सरासर अन्याय है,एक तो घटिया किस्म का पोषाहार का पैकेट बच्चों को खाने के लिए दिया जाता है जिसे बच्चे तो खाते नहीं राज्य के जानवर भी नहीं खा रहे है,यह दुर्दशा है । राज्य के नवनिहाल बच्चों का तो राज्य से कुपोषण का खाक दूर होगी ऐसे सरकार को खुद डूब मरना चाहिए। जल्द जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों के बकाए मानदेय और घटिया मोबाइल वितरण पर रोक लगाकर नई श्रेणी के 05 जी मोबाइल उपलब्ध कराई जाए । लगभग 10 माह से बकाया राज्यांश का मानदेय का भुगतान किया जाए नहीं तो बाध्य होकर सम्पूर्ण राज्य की सेविका सरकार के खिलाफ रांची में आंदोलन पर उतर जायेगी और राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य भी ठप कर दिया जायगा।
इसे भी पढ़ें : Chandil: दलमा वन्यजीव अभयारण्य से हाथियों का पलायन जारी, जलक्रीड़ा करते देख रोमांचित हुए पर्यटक