
देवघर: पुनासी जलाशय योजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों की समस्याओं को लेकर देवघर विधायक सुरेश पासवान ने शुक्रवार को उपायुक्त विशाल सागर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परियोजना से प्रभावित लोगों की भूमि, पुनर्वास और मुआवज़े से जुड़ी प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
प्रभावितों के हक के लिए दबाव
विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्षों से परियोजना के नाम पर प्रभावित ग्रामीणों को उचित मुआवज़ा और पुनर्वास नहीं मिल सका है. इससे उनकी जीवन-यापन की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की.
उपायुक्त ने दिया समाधान का भरोसा
विधायक की बातों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के समुचित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रभावित परिवारों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: पेयजल संकट से निपटने को प्रशासन ने बढ़ाया कदम, मरम्मत कार्य के लिए 5 लाख स्वीकृत