
पश्चिम सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ. यह दुर्घटना वायरलेस ढलान के समीप वन विभाग के वॉच टावर के पास घटित हुई, जहाँ दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल हुए दो युवक और एक युवती, मौके पर जुटे लोग
हादसे में घायल लोगों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलें अत्यधिक गति में थीं और अचानक मोड़ पर आमने-सामने टकरा गईं. स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से हटाकर प्राथमिक सहायता देने का प्रयास किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार युवक और युवती ओडिशा के बोलानी बस्ती के निवासी हैं.
पुलिस की तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार तथा पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सेल के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार शुरू हो गया है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच प्रारंभ कर दी है.
क्या तेज रफ्तार और असावधानी ही कारण?
हालांकि हादसे की असली वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन तेज रफ्तार और सड़क पर सतर्कता की कमी को मुख्य कारण माना जा रहा है. यह मार्ग आए दिन दुर्घटनाओं का गवाह बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने एक बार फिर इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक संकेतकों की व्यवस्था की माँग की है. उनका कहना है कि जब तक इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, तब तक ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: आंधी – बारिश ने बुझाई रोशनी, तीन दिन से अंधेरे में डूबा क्षेत्र