Jamshedpur: केरूवाडूंगरी पंचायत में माहवारी स्वच्छता व महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

Spread the love

 

पोटका / जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे केरूवाडूंगरी पंचायत में माहवारी स्वच्छता व किशोरी महिला स्वास्थ्य को लेकर जोरदार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मू की पहल पर सभी गांवों में कार्यशालाएं आयोजित हो रही हैं, जिनमें ग्रामीण, वार्ड सदस्य, जल सहिया, आंगनवाड़ी सेविका व स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

सैकड़ों किशोरियों व महिलाओं ने भाग लिया

रविवार को पंचायत के भीतरदाढ़ी और बाहरदाढ़ी गांवों में खुले मैदान में आम और इमली के पेड़ की छांव में सार्वजनिक कार्यशालाएं आयोजित की गईं। इन कार्यशालाओं में गांव की सैकड़ों किशोरियों व महिलाओं ने भाग लिया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल पर होने से पुरुष वर्ग और राहगीर भी इस अभियान से जुड़े।

कैंसर से बचाव पर जानकारी दी गई

कार्यशाला में झारखंड के ‘पैडमैन’ के नाम से मशहूर निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने किशोरियों व महिलाओं को माहवारी स्वच्छता, उचित पोषण, बाल विवाह के दुष्प्रभाव, शिक्षा का महत्व, स्वास्थ्य संबंधी कानून, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर से बचाव जैसे अहम विषयों पर जानकारी दी।

रियूजेबल सैनिटरी पैड वितरित

इस दौरान प्रोजेक्ट बाला के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल रियूजेबल सैनिटरी पैड भी महिलाओं को उपहार स्वरूप दिए गए, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न दिखीं। रियूजेबल पैड उनके लिए व्यावहारिक समाधान साबित हो रहे हैं, खासकर उन ग्रामीण महिलाओं के लिए जिन्हें हर महीने पैड खरीदना कठिन होता है।

मुखिया कान्हु मुर्मू ने कहा, “समाज के विकास के लिए महिलाओं और बेटियों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। हमारा प्रयास है कि पंचायत की हर महिला और किशोरी को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सजग बनाया जाए।”

इनका सराहनीय योगदान रहा

कार्यक्रम की सफलता में कई स्थानीय प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों की रही अहम भूमिका
इस अभियान में विशेष रूप से वार्ड सदस्य सरोती हेंब्रम, लक्ष्मी हेंब्रम, पानोसोती मार्डी, चम्पा हेंब्रम, सुमन पड़ैया, देवी सरदार, जननी भूमिंज, जल सहिया मंजू भूमिज, फॉलो भूमिज़, लालू भूमिज, रैमत मुर्मू पंचायत सहायक अमृता सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।

सक्रिय सहभागिता

अब तक यह अभियान बड़ा तालसा, छोटा तालसा, तुरामडीह, भूरीडीह, भीतरदाड़ी, बाहरदाड़ी, हाकेगोडा और चांगिरा गांवों में पहुंच चुका है। आगामी दिनों में केरुआ, धोड़ांगा, आहरघुटू व बंदुहुडांग में भी कार्यशालाएं होंगी। सभी गांवों में अभियान पूर्ण होने के बाद पंचायत स्तर पर एक समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सक्रिय सहभागिता निभाया।


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *