
पश्चिम सिंहभूम: झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, किरीबुरू इकाई द्वारा की गई वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है. संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंधिया द्वारा सेल प्रबंधन को सौंपे गए पत्र के आधार पर किरीबुरू-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में फिजियोथेरेपी चिकित्सा सुविधा शुरू करने की सहमति मिल गई है. यह सुविधा पहले से ही सेल गुवा और सेल बोलानी अस्पतालों में उपलब्ध है. अब किरीबुरू अस्पताल में भी इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की जाएगी. सेल प्रबंधन की इस सहमति से न सिर्फ मजदूर संघ, बल्कि किरीबुरू खदान में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवारजन अत्यंत प्रसन्न हैं. यूनियन के सदस्यों में इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
मांग पत्र के माध्यम से उठी थी आवाज
राजेंद्र सिंधिया ने अपने पत्र में स्पष्ट किया था कि जिस प्रकार गुवा और बोलानी में फिजियोथेरेपी की सुविधा मिल रही है, उसी तर्ज पर किरीबुरू खदान के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि नियमित कर्मचारियों के अलावा ठेका श्रमिकों को भी चिकित्सकीय लाभ मिलना चाहिए. सेल प्रबंधन का यह निर्णय श्रमिक हित में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है. इससे खदान में काम करने वाले कर्मचारियों की थकावट, दर्द और मांसपेशियों संबंधी समस्याओं के इलाज में काफी राहत मिलेगी. यह सेवा विशेष रूप से उन श्रमिकों के लिए उपयोगी होगी, जो लंबे समय तक कठोर शारीरिक श्रम करते हैं. यूनियन पदाधिकारी अब अन्य चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की भी योजना बना रहे हैं. उनका मानना है कि श्रमिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना प्रबंधन की प्राथमिकता होनी चाहिए. इस बीच यूनियन ने सेल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई है कि निकट भविष्य में मजदूर हित में और भी कई सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: एक रात, तीन घर तबाह और एक मौत… कब थमेगा हाथियों का उत्पात?