Jamshedpur: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच की जागरूक पहल

Spread the love

जमशेदपुर:  विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची क्षेत्र में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति आमजन, विशेषकर दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक और ऑटो चालकों को जागरूक करना था। अभियान के दौरान टीम ने सड़क किनारे कार्यरत लोगों से संवाद किया और उन्हें तंबाकू से जुड़ी बीमारियों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को इस लत को छोड़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

सूचनात्मक पोस्टर और संदेशों से जागरूकता
टीम ने जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरक संदेशों और चित्रयुक्त पोस्टरों का सहारा लिया। इससे लोगों को समझाने में मदद मिली कि तंबाकू से निजात कैसे पाई जा सकती है और इससे मुक्त जीवन कितना स्वस्थ और लाभकारी होता है। इस अभियान का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने किया। उनके साथ सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल और सदस्य मेघा जैन ने अहम भूमिका निभाई। इन सभी की सामूहिक सहभागिता से कार्यक्रम को सफल और प्रभावशाली बनाया गया।

तंबाकू के खिलाफ वैश्विक मिशन में योगदान
शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि जीवनशैली में बदलाव की प्रेरणा देना है। यदि एक व्यक्ति भी तंबाकू छोड़ने का संकल्प लेता है, तो हमारा प्रयास सफल होगा। यह कार्यक्रम जीवन बचाने के उस वैश्विक मिशन का हिस्सा है, जो तंबाकू के दुष्प्रभावों को कम करने की दिशा में काम कर रहा है।” साकची क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और कुछ ने मौके पर ही तंबाकू छोड़ने का संकल्प भी लिया। ऐसे सकारात्मक संकेतों ने टीम का उत्साह और भी बढ़ा दिया।

 

इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: पंचायतों और शहरी वार्डों में योजनाओं की पड़ताल, नोडल पदाधिकारी बने सुधार के संवाहक


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: उपायुक्त के निर्देश पर एक्शन में आई खनन टास्क फोर्स, तीन वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान…


Spread the love

Adityapur: दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का त्वरित एक्शन

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *