
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला में सोमवार को अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान दीपांकर भुईया के रूप में हुई है। उसे गोली पैर में लगी है, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किस कारण चलाई गई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
घटना के बाद मांझी टोला समेत आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरायकेला जिला में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं, जिससे आम जनता भयभीत है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायल की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शिरडी साईं चेरिटेबल ट्रस्ट ने केरूआडूंगरी पंचायत में आयोजित किया अन्नदान कार्यक्रम