Jharkhand: रांची में गूंजेगा नगाड़ा, बहेगी परंपरा की धारा – पड़हा जतरा आज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल

Spread the love

रांची: राजधानी रांची के बेड़ो स्थित ऐतिहासिक बाजारटांड़ मैदान में आज 3 जून को पारंपरिक पड़हा जतरा सह सभा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. इस आयोजन का नेतृत्व बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. रवींद्रनाथ भगत कर रहे हैं. महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और बाल विकास मंत्री चमरा लिंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

पारंपरिक शौर्य और संस्कृति की झलक

महोत्सव के संस्थापक स्वर्गीय करमचंद भगत के पुत्र डॉ. रवींद्रनाथ भगत ने बताया कि इस पारंपरिक जतरा में लकड़ी से बने हाथी, घोड़े और शेर पर सवार होकर पारंपरिक पड़हा निशान, रम्पा, चम्पा, टेंगरी छाता, झंडा, ढोल, नगाड़ा और खोड़हा नृत्य मंडली के साथ उत्सव का आकर्षक जुलूस निकाला जाएगा. यह दृश्य न केवल सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक होगा, बल्कि जनमानस को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम भी बनेगा.

व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं

महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. आयोजन स्थल पर वॉलेंटियर के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके. भीड़भाड़ को सुव्यवस्थित बनाने के लिए मैदान में प्रवेश और निकास के अलग-अलग रास्ते चिन्हित किये गए हैं.

बारीडीह में भी दिखेगा पारंपरिक रंग

बेड़ो बाजारटांड़ के अलावा बारीडीह जतरा मैदान में भी आज ही के दिन वार्षिक पड़हा जतरा सह सभा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. दोनों ही स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. प्रशासन ने दोनों जगहों पर समान रूप से सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. उत्सव में स्थानीय परंपराओं की झलक के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का संगम भी देखने को मिलेगा.

 

इसे भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा से जुड़ी है मोक्ष, पितृ तर्पण और पावन स्नान की गूढ़ परंपरा, जानिए कैसे मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद

 


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Deoghar : सलौनाटांड़ पार्क में मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का शक

Spread the love

Spread the loveदेवघर :  शहर के सलौनाटांड़ गांव निवासी 18 वर्षीय वीरेंद्र मेहता की लाश सलौना पार्क में मिली है। युवक सोमवार शाम से लापता था। परिजनों ने प्रेम प्रसंग…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *