
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर शुक्रवार को बारीडीह कार्यालय परिसर में वृद्धा पेंशन योजना के तहत पूर्व से स्वीकृत 281 लाभुकों को पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अशोक कुमार ने किया।
वृद्धा पेंशन प्रमाण पत्र पाकर लाभुकों के चेहरे पर संतोष और राहत की झलक दिखी। यह प्रमाण पत्र उनके लिए न केवल एक सरकारी लाभ की स्वीकृति है, बल्कि वृद्धावस्था में सम्मानपूर्वक जीवन जीने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम में मंजू सिंह, काकुली मुखर्जी, शिवानी सिंह, रंजीता, मनोरमा सिंह, अभय सिंह, गौतम धर और गीता कुंडू उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि वृद्धजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि समर्पित हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कृषि और MSME लोन की धीमी प्रगति पर उपायुक्त ने जताई चिंता