
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर-2 प्रखंड स्थित तपसिया कन्याश्री मंच में गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बेलियाबेड़ा थाना पुलिस की ओर से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की एक सराहनीय मिसाल बन गया।
शिविर में विशेष रूप से स्थानीय वाहन चालकों और बुजुर्ग नागरिकों की नेत्र जांच की गई। लगभग 100 से अधिक लोगों ने जांच में भाग लिया। इनमें से 20 लोगों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया जबकि दो मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिसकी व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है।
कार्यक्रम के दौरान ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के तहत एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग और जीवन रक्षा से जुड़े अहम संदेश दिए गए।
इस अवसर पर झाड़ग्राम जिले के डीएसपी (सदर) समीर अधिकारी, बेलियाबेड़ा थाना प्रभारी नीलू मंडल, गोपीबल्लभपुर-2 के बीडीओ नीलोत्पल चक्रवर्ती, नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की भरपूर सराहना की और कहा कि पुलिस अब केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि वह जनस्वास्थ्य और समाज कल्याण की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। बेलियाबेड़ा थाना प्रशासन ने जानकारी दी कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाई जा सके।
इसे भी पढ़ें : Kharagpur: रेल मंत्रालय ने दी दो बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी, तीसरी लाइन से जुड़ेगा नीमपुरा और खड़गपुर जंक्शन