
जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने गुरुवार को जमशेदपुर सदर प्रखंड अंतर्गत लुआबासा ग्राम पंचायत का दौरा कर अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना समेत अन्य विकासात्मक योजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधूरे कार्यों को लेकर असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर योजनाओं को पूर्ण करें, ताकि लाभुकों को अपेक्षित सुविधाएं मिल सकें।
स्थलीय निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक की, जिसमें अबुआ आवास योजना एवं मनरेगा के क्रियान्वयन पर विशेष चर्चा हुई।
अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन लाभुकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त की राशि दी जा चुकी है, और इसके बावजूद 60 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्लिंथ, लिंटर या पूरा आवास नहीं बना है, ऐसे मामलों में तत्काल जियो टैगिंग कार्य पूरा कराना होगा।
बैठक में यह भी पाया गया कि कुछ लाभुकों ने पहली किस्त की राशि लेने के बाद भी प्लिंथ तक का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। ऐसे सभी लाभुकों को चिन्हित कर लिया गया है।
प्रत्येक पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक को 50-50 लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है और निर्देश दिया गया है कि 7 दिनों के भीतर प्लिंथ स्तर का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कराया जाए।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं जनता के हित में बनाई जाती हैं, इसलिए उनका समय पर और पारदर्शी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं को समय पर पूरा कराने में सक्रिय भागीदारी निभाएं और स्थानीय स्तर पर निगरानी तंत्र को सशक्त करें।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राजभवन के आदेश में संशोधन हो, ताकि 12वीं के विद्यार्थियों को न हो परेशानी: सरयू राय