Jamshedpur: केरला समाजम मॉडल स्कूल के पास बढ़ते ट्रैफिक जाम पर भाजपा नेता का प्रबंधन को अल्टीमेटम

Spread the love

जमशेदपुर: गोलमुरी क्षेत्र में केरला समाजम मॉडल स्कूल के सामने प्रतिदिन सुबह और दोपहर के समय गंभीर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे राहगीरों और आसपास के रिफ्यूजी कॉलोनी, टुइलाडूंगरी, एनएमएल कॉलोनी और जीएफ फ्लैट्स जैसे इलाकों के निवासियों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं किया गया है। केवल एक गार्ड की तैनाती से खानापूर्ति की जा रही है, जो भीड़ नियंत्रण में पूरी तरह विफल है। सड़क पर गाड़ियाँ बेतरतीब ढंग से खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है।

Advertisement

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस स्थिति को लेकर स्कूल प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ फीस वसूली में व्यस्त रहना स्कूल का उद्देश्य नहीं होना चाहिए। आम जनता और विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्कूल की ही है।

दिनेश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि स्कूल ने शीघ्र प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन नहीं किया, तो स्थानीय जनता के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।”

दिनेश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक पर भी पोस्ट किया है। उनके पोस्ट पर कई नागरिकों ने प्रतिक्रिया देते हुए अपनी समस्याएं साझा की हैं। कई लोगों ने बताया कि वे जाम के कारण कार्यालय या अन्य कार्यस्थलों पर देर से पहुंचे।

उन्होंने जिले के उपायुक्त और जमशेदपुर पुलिस को टैग कर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है।

भाजपा नेता ने जानकारी दी है कि वे जल्द ही ट्रैफिक डीएसपी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर इस समस्या की विस्तृत जानकारी देंगे और स्थायी समाधान की मांग करेंगे।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अबुआ आवास योजना में धीमी प्रगति पर सख्त हुए उप विकास आयुक्त

Advertisement


Spread the love

Related Posts

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छोड़ेंगे सरकारी आवास, अब निजी मकान में रहेंगे

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जल्दी ही संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड स्थित उपराष्ट्रपति आवास छोड़ देंगे। उन्हें अभी तक नया सरकारी आवास आवंटित नहीं…


Spread the love

Saraikela: बिजली बिल भुगतान अब रविवार को भी संभव, कल खुला रहेगा JBVNL ऑफिस

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के चांडिल कार्यालय ने रविवार को भी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कलेक्शन काउंटर और ATP मशीन चालू रखने का निर्णय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *