
सरायकेला: कोल्हान प्रमंडल के प्रसिद्ध दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के भीतर बसे कोंकादासा आदिवासी गांव के युवाओं ने जंगल की झाड़ियों की सफाई कर एक बार फिर रास्ते को जीवित कर दिया है. यह पगडंडी चिमटी गेट होते हुए बादूडीह पंचायत की ओर जाती है, जो बीते कुछ सप्ताहों से बारिश के कारण पूर्णतः जर्जर हो चुकी थी.
हर वर्ष वर्षा ऋतु के बाद वन विभाग द्वारा इस जंगल मार्ग की मरम्मत मिट्टी और मुरूम डालकर की जाती रही है. लेकिन इस बार जून में ही लगातार हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ी जलधाराओं से बहकर आया तेज पानी सड़क की परतें बहा ले गया, जिससे पूरा रास्ता कीचड़ और झाड़ियों से अवरुद्ध हो गया.
इसे भी पढ़ें : Suresh Raina: क्रिकेट के ‘चिन्ना थाला’ सुरेश रैना का सिनेमाई सफर शुरू, तमिल फिल्म का टीज़र जारी
ऐसे कठिन समय में कोंकादासा गांव के युवाओं ने स्वेच्छा से श्रमदान करते हुए जंगल के रास्ते की सफाई की. सुनील सिंह, शंभू हांसदा, मंगल सिंह, बुधू सिंह, कार्तिक सिंह और उमेश सिंह ने मिलकर रास्ते से झाड़ियां हटाईं, कीचड़ समतल किया और पुनः आवागमन के लायक मार्ग तैयार किया.
इस जनसहभागिता की पहल ने यह सिद्ध किया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो संसाधनों के अभाव में भी बदलाव संभव है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर वन विभाग ने समय रहते पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए, तो यह मार्ग पुनः बंद हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: NH-18 पर जलजमाव ने बढ़ाई राहगीरों की परेशानी, कब होगा स्थायी समाधान?