
जमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश पांडेय ने कुंजू क्षेत्र के महुआटूगरी में कोयला तस्करों की गतिविधियों के दौरान हुई दुर्घटना में मजदूरों की मौत पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का प्रत्यक्ष परिणाम है.
पांडेय ने जिला और राज्य प्रशासन को कोयला तस्करों की खुली लूट का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “कोयले की लूट और खनन कानूनों के उल्लंघन के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. गरीब मजदूर जान गंवा रहे हैं और राष्ट्रीय संपत्ति की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है.”
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के कोयलांचल क्षेत्रों में वर्षों से ट्रक, बाइक और साइकिलों के माध्यम से तस्करी हो रही है, पर स्थानीय प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है. आम जनता भी इस कड़वी सच्चाई की साक्षी बनी हुई है.
जयप्रकाश पांडेय ने भारत सरकार के कोयला मंत्रालय से अपील की है कि अविलंब राष्ट्रीय खनन क्षेत्रों में CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की तैनाती की जाए ताकि राष्ट्रीय संपदा की इस लूट पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक प्रशासनिक स्तर पर सख्ती और निगरानी नहीं बढ़ाई जाएगी, खनिज संपदा की तस्करी और निर्दोष मजदूरों की मौतें थमती नहीं दिखेंगी.
इसे भी पढ़ें : Bihar: खेमका की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर उठा सवाल, राहुल गांधी ने कहा – अपराध के साये में जी रहा बिहार