
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के खेडूआ पंचायत अंतर्गत सरसाबेड़ा गांव निवासी तपन नायक की एकमात्र पुत्री और जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा तनुश्री नायक का शनिवार को निधन हो गया. बताया गया कि वह ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग के कारण कटक के एक अस्पताल में इलाज के दौरान जीवन की अंतिम सांस ली.
परिजनों के अनुसार, बचपन में एक बार तनुश्री कहीं गिर गई थी, जिससे उसे गंभीर चोट आई थी. इलाज के बाद वह काफी हद तक स्वस्थ हो चुकी थी. लेकिन हाल ही में तबीयत बिगड़ने पर पहले उसे बारीपदा अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए कटक रेफर किया गया.
कटक में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई. रविवार को जब उसका शव गांव लाया गया, तो पूरे परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल छा गया.
जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद मधुकर ने बताया कि तनुश्री एक मेधावी, मिलनसार और मृदुभाषी छात्रा थी. उनके आकस्मिक निधन से पूरा विद्यालय परिवार स्तब्ध है. सोमवार को विद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित की जाएगी, जहां छात्र-छात्राएं और शिक्षक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
गांव के श्मशान घाट में तनुश्री का अंतिम संस्कार किया गया. इस दुखद घड़ी में गांववासियों ने परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. बताया गया कि तनुश्री के पिता तपन नायक पंजाब नेशनल बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: NH-18 पर जलजमाव ने बढ़ाई राहगीरों की परेशानी, कब होगा स्थायी समाधान?