Bokaro: बोरिंग से पानी की जगह निकली आग की लपटें, ग्रामीणों में डर – क्षेत्र सील

Spread the love

बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लटखुटा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक खेत में पानी के लिए कराए जा रहे बोरिंग से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. यह घटना आईएल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.

ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन, फायर ब्रिगेड और अंततः ओएनजीसी (ONGC) की टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभ में आग पर काबू नहीं पाया जा सका, लेकिन ओएनजीसी विशेषज्ञों की मदद से स्थिति नियंत्रित की जा सकी.

Advertisement

स्थानीय सूत्रों और विशेषज्ञों के अनुसार, लटखुटा क्षेत्र में प्राकृतिक गैस और तेल का भंडार होने की संभावना पहले भी जताई जा चुकी है. अक्सर इस इलाके में खेतों या बोरिंग के दौरान आग की घटनाएं सामने आती रही हैं. इस बार की घटना ने प्रशासन और स्थानीय जनता दोनों को एक बार फिर सचेत कर दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही गोमिया के बीडीओ व अंचल अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया.

बेरमो एसडीएम ने पुष्टि की कि यह घटना मंगलवार देर शाम की है और फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी.

हालांकि घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे. दूसरी ओर, ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है. प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और यदि आवश्यकता पड़ी तो आगे वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराया जाएगा.

 

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: दिल्ली में बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन की शिष्टाचार भेंट, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर हुई चर्चा

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jharkhand: राज्यपाल के दौरे पर तैनात चौकीदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत – मुआवजे की मांग

Spread the love

Spread the loveचांडिल:  सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-33 पर नागासेरेंग चौक के पास राज्यपाल के आगमन को लेकर तैनात चौकीदार…


Spread the love

Jammu: रियासी और रामबन में भूस्खलन, घर-स्कूल ढहे, लोग लापता – जायजा लेने पहुंचेंगे अमित शाह

Spread the love

Spread the loveजम्मू:  जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। रियासी, रामबन और बांदीपुरा जिलों में भारी तबाही हुई है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें राहत-बचाव कार्य…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *