
जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में बुधवार को राष्ट्रव्यापी भारत बंद के तहत बर्मामाइंस से आर.डी. टाटा गोलचक्कर, साकची तक एक विशाल रैली निकाली गई. इस रैली का आयोजन राजद संगठित मजदूर यूनियन जमशेदपुर और ट्रक-टेंपो चालक संघ, पूर्वी सिंहभूम द्वारा किया गया. रैली में प्रचंड बारिश के बावजूद भारी संख्या में श्रमिकों, चालकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
राजद जिलाध्यक्ष सुभाष यादव बोले – “जब तक कानून वापस नहीं, विरोध जारी रहेगा”
रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलेश यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा ने किया.
इस अवसर पर सुभाष यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए श्रम संहिताओं को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि, “जब तक ये कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जमशेदपुर श्रमिकों की नगरी है, और यहां किसी भी मजदूर विरोधी कानून को स्वीकार नहीं किया जाएगा.”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लगातार हो रही वर्षा के कारण 12वीं तक की कक्षाएं 10 जुलाई को रहेंगी बंद
ललन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों पर जबरन जनविरोधी नियम थोप दिए हैं, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि सरकार ने इन कानूनों को वापस नहीं लिया, तो देशव्यापी जन आंदोलन होना तय है.”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा शासन में छात्र, किसान, व्यापारी, मजदूर, अधिवक्ता और सुरक्षाकर्मी – सभी वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
भारत बंद को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम जिला राजद के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों और अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. पवन उपाध्याय, अभिषेक कुमार, सचिन नंदू, दुलाल चक्रवर्ती, संजय यादव, काशी घोष, शिवकुमार राय, एस. के. शर्मा, वसीकुर रहमान, मुजफ्फर अरशद, रिजवान खान, मोहम्मद सलीम, असगर अली, प्रेमनाथ सिंह, बब्बन यादव सहित संघ के सैकड़ों चालक एवं श्रमिक.
इसे भी पढ़ें : Bokaro: बोरिंग से पानी की जगह निकली आग की लपटें, ग्रामीणों में डर – क्षेत्र सील