
कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के चन्द्रावती स्मारक उच्च विद्यालय में एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है. नवमी कक्षा के छात्र सत्यम कुमार को अंग्रेजी माध्यम से हिंदी माध्यम में ट्रांसफर कर दिया गया था. जब उसने शिक्षक से ट्रांसफर का कारण पूछा, तो शिक्षक अमित कपूर ने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया.
थप्पड़ छात्र के बाएं कान पर इस कदर लगा कि उसका पर्दा फट गया. चोट गंभीर थी, जिसके चलते प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर किया गया. पिछले दस दिनों से छात्र का इलाज वहीं चल रहा है.
पीड़ित छात्र के पिता जितेन्द्र कुमार मेहता ने डोमचांच थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने झारखंड के डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. शिकायत के आधार पर राज्य सरकार के उप सचिव ने कोडरमा एसपी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
परिवार का आरोप है कि आरोपी शिक्षक स्थानीय थाना प्रभारी से मिलकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा परिजनों पर समझौते का दबाव भी बनाया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं. परिवार दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता है.
आरोपी शिक्षक अमित कपूर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को सत्यम कक्षा में अनुशासनहीनता कर रहा था. कई बार समझाने के बावजूद वह शांत नहीं हुआ. इस पर मैंने केवल डराने के लिए गाल पर हल्का थप्पड़ मारना चाहा, लेकिन वह हिल गया और थप्पड़ सीधे कान पर लग गया.
उन्होंने दावा किया कि बाद में जब उन्हें छात्र की हालत का पता चला, तो वे खुद उसके पिता से माफी मांगने गए. इलाज का खर्च उठाने की भी बात कही. फिलहाल विभागीय जांच शुरू हो चुकी है और वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें : इस्कॉन रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले युवक पर फूटा Badshah का गुस्सा, कह दी ऐसी बात सुनकर कहेंगे वाह!