Jhargram: झाड़ग्राम में विवाह निबंधन बना चुनौती, अधिकारी नहीं – फॉर्मलिटी भारी

Spread the love

झाड़ग्राम:  जिले के गोपीबल्लभपुर, नयाग्राम और बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्रों में विवाह निबंधन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है. इन क्षेत्रों में न तो पर्याप्त विवाह निबंधक अधिकारी हैं और न ही वैकल्पिक तैनाती. लोगों को विवाह प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए कई-कई सप्ताह तक इंतज़ार करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन अब तक इस संकट की ओर गंभीर नहीं दिख रहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में क्षेत्र के वरिष्ठ विवाह निबंधक बैद्यनाथ दास का निधन हो गया. इसके अतिरिक्त दो अन्य अधिकारी – केदार चंद्र जाना और सपन कुमार महापात्र – सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इससे तीन थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी पूरी तरह अधूरी रह गई है.

स्थानीय दंपतियों को विवाह पंजीकरण कराने के लिए झाड़ग्राम जिला मुख्यालय तक जाना पड़ रहा है. इससे उन्हें समय और धन दोनों की हानि हो रही है. कई नवविवाहित जोड़े इस कारण मानसिक तनाव से भी गुजर रहे हैं.

 

इस क्षेत्र में एक-एक निबंधक अधिकारी को दो या तीन थाना क्षेत्रों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इससे कार्यकुशलता और जवाबदेही दोनों प्रभावित हो रही हैं. अधिकारी न तो समय पर उपलब्ध हो पाते हैं, न ही प्रक्रियाएं सही ढंग से पूरी कर पाते हैं.

यह स्थिति न केवल प्रशासनिक असफलता को उजागर करती है, बल्कि सामाजिक और कानूनी स्तर पर भी समस्याएं खड़ी कर रही है. विवाह प्रमाणपत्र के अभाव में कई जोड़े बैंक, सरकारी योजनाओं और पासपोर्ट जैसी जरूरी सेवाओं से वंचित रह जाते हैं.

स्थानीय लोगों और नवविवाहित दंपतियों ने मांग की है कि सरकार इस स्थिति पर अविलंब संज्ञान ले. साथ ही, खाली पदों पर त्वरित नियुक्ति हो ताकि विवाह निबंधन प्रक्रिया को सुगम और समयबद्ध बनाया जा सके.

 

इसे भी पढ़ें : Sonu Sood: सोनू सूद ने सोसाइटी में घुसे सांप को खुद पकड़ा, कहा – चल बेटा, अब तुझे छोड़ के आते हैं

 


Spread the love

Related Posts

Jhargram: किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देगा मिदनापुर, ‘अमर किशोर संगीत संध्या’ 4 अगस्त को

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  मिदनापुर शहर की सांस्कृतिक फिजाओं में किशोर कुमार की यादें फिर से जीवंत होने वाली हैं. 4 अगस्त की शाम विद्यासागर स्मारक मंदिर में ‘अमर किशोर संगीत…


Spread the love

Jhargram: पति से तकरार के बाद बच्चा लिए महिला निकली घर से, पुलिस ने समय रहते बचाया

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  झाड़ग्राम जिले के संकराइल ब्लॉक अंतर्गत कुलटिकरी इलाके में शुक्रवार रात एक महिला और उसके छोटे बच्चे की उपस्थिति ने विश्रामगृह में ठहराव के बीच हलचल मचा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *