
सरायकेला: नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 5 बजे चांडिल-पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग (एनएच 32) पर एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक संजय मिहिर (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.
कार में सवार सभी लोग ओडिशा के बरगढ़ जिले के बरबली थाना क्षेत्र के निवासी थे और बाबा नगरी बाबाधाम (देवघर) दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पितकी गांव के समीप उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई.
इस हादसे में कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के नाम इस प्रकार हैं:
संजीव साहू (38 वर्ष)
रोहित मिहिर (45 वर्ष)
राजीव महाकुड (44 वर्ष)
घायलों को पहले चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु उन्हें जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह और चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक संजय मिहिर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: मीरूडीह रेलवे फाटक आज चार घंटे तक रहेगा बंद, विभाग ने जारी की सूचना