
गुवा: ठाकुरा गांव निवासी 41 वर्षीय लाल मोहन चाम्पिया शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे गुवा बाजार से अपनी मोटरसाइकिल पर गांव लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में एक मोड़ पर उनकी मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। हादसे में उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सेल गुवा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया है। इलाज जारी है और परिजनों के साथ गांव के लोग भी अस्पताल में मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: SSP आवास से महज 200 मीटर दूर दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक, देखें Video