
नई दिल्ली: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने अपनी ही पार्टी के संजीव बालियान को हराकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ रूड़ी ने क्लब में अपना 25 साल का दबदबा बरकरार रखा।
इस चुनाव में ‘भाजपा बनाम भाजपा’ की जंग देखने को मिली। कहा जा रहा था कि संजीव बालियान के पीछे गृह मंत्री अमित शाह का समर्थन था, जबकि राजीव प्रताप रूड़ी के पीछे राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ का। विपक्षी नेताओं ने भी रूड़ी का समर्थन किया।
चुनाव में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपना वोट डाला। रूड़ी ने इस अनुभव को बेहद सकारात्मक और “खूबसूरत” बताया।
अंतिम परिणाम
कुल वोट: 743
राजीव प्रताप रूड़ी: 463
संजीव बालियान: 280
इस जीत के साथ रूड़ी ने क्लब में अपने लंबे राजनीतिक प्रभुत्व को और मजबूत कर लिया है।
इसे भी पढ़ें : जम्मू में में ट्रैफिक अधिकारियों ने जब्त की बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar की कार, जानिए क्या है वजह ?