
बहरागोड़ा: लगातार हो रही बारिश ने बहरागोड़ा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मानुषमुड़िया पंचायत के सोनाकड़ा गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब गांव के गौरांग नायक का कच्चा मकान बारिश से पूरी तरह ढह गया।
गौरांग नायक हादसे में बाल-बाल बच गए, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि, घर ढहने से उनकी एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। मकान के साथ-साथ घर में रखा साइकिल, बर्तन और चावल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गौरांग नायक बेहद गरीब परिवार से हैं। घर ढह जाने के बाद उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके और परिवार की स्थिति थोड़ी संभल सके।
इसे भी पढ़ें : Potka: पोटका में बैल तस्करी का खुलासा, दो की मौत पर ग्रामीणों का आक्रोश