
गुवा: गुवा वर्कर्समैन क्लब में शुक्रवार को क्षेत्र के सभी प्रमुख श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें श्रमिक नेताओं ने सेल प्रबंधन द्वारा लागू किए जा रहे बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का कड़ा विरोध जताया और चेतावनी दी कि अगर इसे जबरन लागू करने की कोशिश हुई तो मजदूर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
बैठक में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, झारखंड मजदूर यूनियन, हिन्द मजदूर सभा (क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ), इंटक गुवा, सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर यूनियन और गुवा-चिरिया खान श्रमिक संघ (बीएमएस) समेत कई संगठनों के पदाधिकारी और नेता शामिल हुए।
बैठक में वरिष्ठ श्रमिक नेता अंतर्यामी महाकुड ने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में प्रबंधन द्वारा मजदूरों को उकसाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट कहा – “बायोमेट्रिक अटेंडेंस या उत्पादन।”
नेताओं ने आरोप लगाया कि मजदूर अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, लेकिन प्रबंधन मजदूर विरोधी रवैया अपनाए हुए है। हेमराज सोनार ने कहा कि गुवा के सभी यूनियन इस मामले में पूरी तरह एकजुट हैं और किसी भी तरह की दलाली स्वीकार्य नहीं होगी। गणेश दास ने जोड़ा कि मजदूरों की मूलभूत समस्याएं हल करने के बजाय प्रबंधन बायोमेट्रिक थोपना चाहता है।
सभी संगठनों ने सामूहिक निर्णय लिया कि यदि सेल प्रबंधन ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस को जबरन लागू किया, तो वे संयुक्त रूप से आंदोलन शुरू करेंगे। रमेश गोप ने आरोप लगाया कि प्रबंधन बार-बार भ्रामक सर्कुलर जारी कर मजदूरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: SAIL अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर महिला यूनियन का हल्ला, CMO से की शिकायत