
जमशेदपुर: सदर बाजार माहुरी भवन स्थित साईं अमन प्ले स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। किसी ने पंजाबी पहनावा धारण किया तो कोई गुजराती, बंगाली, मराठी और झारखंडी पोशाक में दिखाई दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था बच्चों का म्यूजिक के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में रैम्प वॉक। सभी बच्चों ने आत्मविश्वास से मंच पर चलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा, बच्चों ने अपने शिक्षकों को गुलदस्ता, फूल और कलम भेंट कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष सहित शिक्षिकाएँ श्वेता कुमारी, अंकिता कुमारी, इसीका चक्रवर्ती, सुहानी कुमारी, ललिता दास और निकिता कुमारी मौजूद रहीं। सभी ने बच्चों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना की।
इसे भी पढ़ें : Norman’s Convent School गदड़ा में विधायक मंगल कालिंदी ने शिक्षकों को किया सम्मानित