
जादूगोड़ा: नरवापहाड़ स्थित सिद्धू कान्हु मेमोरियल हाई स्कूल में शुक्रवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, पूर्व जिप अध्यक्ष बुलू रानी सिंह और विद्यालय प्राचार्य बनवारी दास मौजूद रहे। पूर्व जिप अध्यक्ष बुलू रानी सिंह ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया और कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि घाटशिला से दिवंगत विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस विद्यालय को सरकारीकरण का सपना देखा था, जो अधूरा रह गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उपायुक्त कार्यालय में लंबित फाइल को आगे बढ़ाकर इस विद्यालय के 350 आदिवासी छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर बच्चों ने ‘बाल विवाह’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर लघु नाटक प्रस्तुत कर अभिभावकों का दिल जीत लिया। इस नाटक ने बेटियों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाई। विद्यालय प्राचार्य बनवारी दास और दुलू राम सरदार ने बच्चों को मेहनत और शिक्षा से जीवन में सफलता पाने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर उपप्राचार्य सुशील सोरेन, तारा पदो गोप, राजन मुर्मू, बुधराम हेंब्रम, गोदाई भूमिज, रोडियो सोरेन, मनोरंजन महाली, दसमत किस्कू, स्थानीय मुखिया पलटन मुर्मू, रास बिहारी दास, बी.बी. बेसरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Sai Aman Play School में रैम्प वॉक कर नन्हे मुन्नों ने जीता दिल