खड़गपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में शनिवार को बिना टिकट और अनियमित यात्रा रोकने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान कई ट्रेनों और स्टेशनों पर विशेष जांच टीमों ने सघन टिकट चेकिंग की।
कहां हुई जांच?
खड़गपुर-हावड़ा और खड़गपुर-बालेश्वर रूट की प्रमुख ट्रेनों (12809, 12074, 12841, 12703, 22504 आदि) में
संकराइल, अंदुल और खड़गपुर स्टेशनों पर आने-जाने वाली लोकल ट्रेनों में
खड़गपुर और पंसकुड़ा के बीच शटल चेकिंग अभियान में
अभियान का नतीजा
बिना टिकट और अनियमित यात्रा के 184 मामले पकड़े गए
यात्रियों से कुल ₹99,555 का जुर्माना वसूला गया
कार्रवाई रेलवे अधिनियम के तहत की गई
रेलवे प्रशासन का संदेश
अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में हुआ, जिसमें टिकट चेकिंग स्टाफ और वाणिज्य निरीक्षकों ने हिस्सा लिया। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर यात्रा करें। अधिकारियों ने साफ कहा है कि यात्रियों की सुविधा और रेलवे के राजस्व की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण आज – दिखेगा ‘Blood Moon’, जानिए सूतक काल कब ?