झाड़ग्राम: जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने कदमनकानन रेलगेट पर लगातार लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रोड ओवर ब्रिज (आर.ओ.बी.) या रोड अंडर ब्रिज (आर.यू.बी.) का तत्काल निर्माण कराने की मांग की है। इसको लेकर मोर्चा ने जिलाधिकारी के माध्यम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलगेट पर अक्सर जाम लग जाता है। इसकी वजह से छात्र-छात्राओं, मरीजों, आम यात्रियों और आपातकालीन सेवाओं को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दक्षिण-पूर्व रेलवे पहले ही इस रेलगेट पर आर.ओ.बी. निर्माण की स्वीकृति दे चुका है, लेकिन परियोजना अब तक शुरू नहीं हुई।
जंगलमहल स्वराज मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो ने कहा कि यह परियोजना जनहित में अब और टालना संभव नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर काम शुरू करवाने की मांग की।
मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों की समस्याएँ और बढ़ेंगी। वहीं, स्थानीय निवासियों ने भी इस मांग का समर्थन किया है और उम्मीद जताई है कि सरकार और रेलवे प्रशासन मिलकर शीघ्र समाधान निकालेंगे।
इसे भी पढ़ें : Potka: अतिवृष्टि से बेघर हुए लोग, मुआवजा और आवास की मांग तेज