![]()
पोटका: पोड़ाडीह के नव युवक क्लब में रविवार को समाजसेवी महिला सीमा मंडल की अगुवाई में निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन तेजस्विनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, पूर्णिमा नेत्रालय और ब्रह्मानंद अस्पताल के सहयोग से हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत मुखिया दुखनी माई सरदार और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। ग्राम प्रधान गोपाल पुराण, सुमंत सीट, मधु पात्र, बिनोती पुराण, छवि सीट, शोभिक दे, निर्मल सीट और दीपक पुराण समेत कई लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी सीमा मंडल और तेजस्विनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के पोली डे ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण ग्रामीण, खासकर बुजुर्ग, नेत्र जांच और ऑपरेशन नहीं करा पाते। इसीलिए यह शिविर लगाया गया ताकि उन्हें मुफ्त जांच और ऑपरेशन की सुविधा मिल सके।
मुखिया दुखनी माई सरदार ने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में लोग मोतियाबिंद से परेशान हैं, लेकिन पैसों की कमी से उनका इलाज नहीं हो पाता। यह शिविर ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित होगा और गरीब मरीजों को नई रोशनी देगा।
इसे भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण आज – दिखेगा ‘Blood Moon’, जानिए सूतक काल कब