बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की सांड्रा पंचायत के लुगाहारा जंगल में रविवार सुबह एक जंगली हाथी के आने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। खेतों में काम कर रहे किसान हाथी को देखकर डर के मारे भाग खड़े हुए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी को आबादी वाले क्षेत्र से दूर भगाने की कोशिशें की जा रही हैं। टीम लगातार उसकी गतिविधियों पर नज़र रख रही है और स्थिति पर पूरी सावधानी बरत रही है। वन विभाग ने लोगों से कहा है कि वे जंगली हाथी के पास न जाएं और जंगल में लकड़ी या मशरूम इकट्ठा करने से फिलहाल बचें। विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
प्रमुख बिंदु
स्थान: लुगाहारा जंगल, सांड्रा पंचायत, बहरागोड़ा प्रखंड
घटना: खेत और जंगल में घूमता जंगली हाथी
प्रभाव: किसानों में डर, ग्रामीणों की दहशत
वन विभाग की कार्रवाई: हाथी को आबादी से दूर करना, निगरानी रखना और ग्रामीणों को सतर्क करना
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उप श्रमायुक्त से मिला श्रमिक संघ का प्रतिनिधिमंडल, कर्मचारियों के बोनस पर हुई चर्चा