जमशेदपुर: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसी सिलसिले में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ घाटशिला, सुनील चंद्र ने बैठक के लिए बुलाया।
बैठक में राजनीतिक दलों को दावा और आपत्ति प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। इनमें नए मतदाता पंजीकरण, नाम सुधार, पते में बदलाव और मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने से जुड़ी प्रक्रियाएं शामिल हैं। एसडीओ ने दलों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को इन प्रपत्रों को भरने के लिए प्रेरित करें।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगा। बूथ स्तर अधिकारी (BLO) मतदाताओं से सीधे संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट्स के माध्यम से भी इस प्रक्रिया में सहयोग दें।
बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों ने अभियान का स्वागत किया और मतदाता सूची को अद्यतन व त्रुटिरहित बनाने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: मानुषमुड़िया बना स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत, उपायुक्त ने किया सम्मानित