बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा स्थित केसीसी संस्कृत स्कूल में हाल ही में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुखिया तनुश्री मंडल ने की। बैठक का उद्देश्य स्कूल के विकास और बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करना था।
बैठक से पहले शिक्षकों और बाल संसद के सदस्यों ने अभिभावकों का स्वागत किया और उन्हें पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण कराया। इस दौरान प्रिंट रिच दीवारें, खेल का मैदान, रसोई और शौचालय जैसी सुविधाएं दिखाई गईं। साथ ही स्कूल में उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित बनाने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। सतपति ने यह भी बताया कि ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के तहत राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
बैठक में छात्रों को जीवन में मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के महत्व के बारे में समझाया गया। विद्यालय परिवार ने आश्वासन दिया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्रों को लगातार प्रेरणा मिलती रहे। बैठक में मौजूद सभी अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उषा बेरा, शांति लता बेरा, मानस दास, कार्तिक दास, मनमथ बेरा समेत कई लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: बागूनहातू में शराब दुकान के खिलाफ बस्तीवासियों का प्रदर्शन, दुकान में होगी तालाबंदी