बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बाजार स्थित श्मशान घाट परिसर में एक बार फिर माँ काली की पूजा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह पूजा माँ तारा संघ द्वारा दशकों से आयोजित की जा रही है। वर्ष 1992 से चल रही यह परंपरा अब क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान बन चुकी है। हर साल हजारों भक्तजन इस अवसर पर माँ काली के दर्शन के लिए उमड़ते हैं।
पूजा को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने के लिए श्मशान घाट परिसर में पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। पंडाल की कलाकारी और भव्यता भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देगी। पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जो भक्ति, कला और लोक-संस्कृति का सुंदर संगम प्रस्तुत करेंगे। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की सुचारू व्यवस्था की गई है, ताकि दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी सम्मानपूर्वक आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण कर सकें।
बहरागोड़ा श्मशान काली पूजा कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य दिन-रात मेहनत कर पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से शामिल हैं:
संरक्षक: राजकुमार कर
अध्यक्ष: झारेश्वर दंडपाट
उपाध्यक्ष: सोमनाथ हालदार, संदीप दुबे
सचिव: गोकुल सीट, सह सचिव अमित राउत, काली चरण सिंह
कोषाध्यक्ष: सुप्रतिम दे
उनके अथक प्रयास से यह पूजा न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी बन गई है।
इसे भी पढ़ें :