- जसवंत सिंह मानसिंह परिवार ने श्रद्धालुओं का किया सत्कार और गुरु का लंगर कराया
जमशेदपुर : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह रोशन के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी घोड़ाबांदा स्थित जसवंत सिंह मानसिंह परिवार के घर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने शब्द कीर्तन का गायन किया और पूरा वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो गया। कार्यक्रम के पश्चात परिवार की ओर से गुरु का लंगर कराया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोराई (तेली) कुलु समाज कल्याण समिति ने धनबाद जिला कमेटी का विस्तार किया
संगत ने दी श्रद्धा से भागीदारी, सिख नेताओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह वालिया, प्रधान परमजीत सिंह रोशन, प्रीतम सिंह और स्त्री सत्संग सभा की प्रधान गीता कौर को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अजब सिंह, सुखदेव सिंह, अमरजीत सिंह, रणजीत सिंह, डोली कौर, रानी कौर और प्रताप कौर समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।