जादूगोड़ा: मुसाबनी प्रखंड के स्वासपुर बागान में झारखंड सरकार की पीसीसी सड़क योजना में अनियमितताओं के चलते सड़क और पुलिया बीते एक साल से अधूरी पड़ी हुई है। इससे ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
![]()
ग्रामीणों ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को दिवंगत मंत्री राम दास सोरेन द्वारा इस सड़क का शिलान्यास किया गया था। कार्य शुरू हुआ, लेकिन संवेदक ने केवल एक किलोमीटर सड़क बनाई और बाकी सड़क पर गड्ढे खोदकर नाले में तब्दील कर दी। इससे घर से निकलना मुश्किल हो गया और बीमार व्यक्तियों तक वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं। बलदेव महतो जैसे कई मरीज घर पर ही जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।
ग्रामीण सवाल कर रहे हैं कि सड़क कब पूरी होगी और क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी। उनका गुस्सा इस बात पर है कि सरकार और संबंधित अधिकारी इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
आगामी 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है। अधूरी सड़क और बुनियादी सुविधा के अभाव ने ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ा दी है और लोग मतदान की तिथि का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: झारखंड स्थापना दिवस की तैयारियां तेज, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक आयोजित