
बोकारो में हत्या कर बंगाल में फेंका गया था शव, जनवरी 2023 में राम मंदिर से हुआ था अपहरण.
बोकारो : सिटी पुलिस ने भीम सिंह हत्याकांड के मास्टर माइंड अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दो वर्षों से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस अनुसंधान की गति में तेजी आएगी। साथ ही हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिलेगी। बता दे कि वर्ष 2022 दिसंबर को चास शिव शक्ति कॉलनी निवासी युवक भीम सिंह उर्फ भीम यादव को सिटी थाना क्षेत्र के राम मंदिर मार्केट के पास कुछ लोगों ने उसके साथ शराब पी. इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की. जिससे वो अधमरा हो गया था. फिर उसे एक कार से अगवा कर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ले जाया गयाऔर कार में ही पीट पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गयाथा. फिर शव में आरोपियों ने आग लगा दिया था.
इसे भी पढ़े : गालूडीह में बराज प्रमंडल के संचालित योजनाओं का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण
हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के मिलेगी मदद
इधर भीम के परिजनों के सूचना पर सिटी पुलिस अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर उसके तलाश में जुटी थी. इसी बीच सात जनवरी 2023 को पुरुलिया पुलिस की सूचना पर अपहृत भीम के अधजले शव को बरामद कर बोकारो लाया गया था. तत्कालीन सिटी इंस्पेक्टर महेश प्रसाद ने अपहरण व हत्या का प्राथमिकी दर्ज करते हुए जयराम, विजय, लाला, राकेश को कुछ अंतराल पर गिरफ्तार कर जेल भेजा था. परंतु कांड का मास्टर माइंड पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था. सिटी डीएसपी अलोक रंजन ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी की जा चुकी है, अब हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने व आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में पुलिस को मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़े : तैलिक वैश्य समाज का मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक चंपाई सोरेन
बाइट – अलोक रंजन सिटी डीएसपी, बोकारो
इसे भी देखें :