- भूमि पूजन में जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ माहौल
आदित्यपुर : आदित्यपुर–02 के मार्ग संख्या 13 और 14 स्थित श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक काली पूजा समिति के भव्य पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह कार्तिक कृष्ण पक्ष षष्ठी के अवसर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में यजमान के रूप में उभरते युवा नेता बाबू लाल सोरेन उपस्थित हुए। वैदिक परंपरा के साथ पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया गया, जिसमें दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनय कृष्ण उर्फ राजू सिंह और पूर्व पार्षद रिंकू राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूजा स्थल पर श्रद्धा और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें : Gua : गुवा पुलिस ने मोबाइल टावर बैटरी चोरी का किया खुलासा, बिहार निवासी गिरफ्तार
58वें वर्ष का होगा भव्य आयोजन, समिति ने शुरू की तैयारियां
काली पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल पांडेय ने बताया कि इस वर्ष पूजा का 58वां वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति ने तैयारी प्रारंभ कर दी है और इस वर्ष आकर्षक पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण होंगे। भूमि पूजन के दौरान समिति के सक्रिय सदस्य लाल बाबू पांडेय, अनुराग मिश्रा, जीतू सिंह, विकास पांडेय, शशांक झा, रौनक सिंह, सिद्धार्थ झा, अभिषेक विनायक, अनूप अंजन उर्फ भोजू समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।