गुवा : अत्यंत नक्सल प्रभावित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र स्थित रूटगुट्टू, पाटूंग और आकाहाटा गांवों के एयरटेल मोबाइल टावरों से कीमती बैटरियों की लगातार हो रही चोरी का खुलासा गुवा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बिहार निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 24 चोरी की गई बैटरियां बरामद की हैं, जिनकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से इन क्षेत्रों में टावर बैटरियों की चोरी की घटनाओं में तेजी आई थी, जिसके कारण नेटवर्क सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस को संदेह है कि यह एक संगठित गिरोह का काम है, जो रात के समय टावरों के ताले तोड़कर बैटरियां निकाल लेता था।
इसे भी पढ़ें : घाटशिला उपचुनाव: जादूगोड़ा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, मरांडी ने हेमंत को कहा लुटेरा
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी, सुरक्षा पर उठे सवाल
चोरी की ये घटनाएं ऐसे समय में सामने आई हैं जब क्षेत्र पहले से ही नक्सल प्रभावित है और संचार सेवाएं ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा मानी जाती हैं। इस मामले की जांच कर रही गुवा थाना पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं। जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों ने गुवा पुलिस की तत्परता की सराहना की है और मांग की है कि अपराधियों को सख्त सजा दी जाए। साथ ही मोबाइल टावर कंपनियों से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। यह चोरी न केवल आर्थिक नुकसान से जुड़ी है बल्कि संचार व्यवस्था पर भी खतरे का संकेत देती है।