जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के समाहरणालय कार्यालय में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल आठ अनुकंपा आवेदन पर विचार किया गया।
समिति के सदस्यों ने सभी आवेदनों की संपूर्ण जांच की। इसमें आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज की पुष्टि की गई।
जांच और विचार-विमर्श के बाद समिति ने दो आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए उपयुक्त पाया। दोनों आवेदकों को तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्ति के लिए अनुमोदित किया गया।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, कहा – हर शिकायत पर होगी समयबद्ध कार्रवाई