- ईंट, सीमेंट और सरिये की गुणवत्ता पर उठे सवाल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत बाघाकुली गांव में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में पुरानी और खराब ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं सीमेंट की मात्रा भी मानकों से कम है। पिलरों में लगाए गए सरिये छत तक नहीं पहुंचे हैं, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। नींव में बड़े पत्थरों की जगह छोटे कंक्रीट का प्रयोग किया गया है, जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षा जोखिम बताया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अग्रसेन जयंती पर जमशेदपुर में वॉकथॉन आयोजित, अग्रवाल सम्मेलन की पहल
पारदर्शिता पर उठी शंकाएं, ठेकेदार पर आरोप
ग्राम प्रधान नीलकंठ नायक सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले न तो कोई आम सभा की और न ही भवन का शिलान्यास किया। सिर्फ एक बोर्ड लगाकर काम शुरू कर दिया गया, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह परियोजना, जिसकी लागत 11 लाख 8 हजार 200 रुपये है, बच्चों के लिए है और इसमें घटिया निर्माण से भविष्य में गंभीर खतरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : Bokaro: बोकारो में आलोक मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा जय गुरुदेव मंदिर, तैयारी अंतिम चरण में
सीओ ने दी जांच का आश्वासन, प्रशासन की जांच पर ग्रामीणों की नजर
मामले पर बहरागोड़ा के अंचल अधिकारी राजाराम मुंडा, जिनके पास सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार भी है, ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप करने और बच्चों के लिए सुरक्षित तथा मजबूत भवन सुनिश्चित करने की मांग की है।