
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बनकाटा पंचायत के दुबराजपुर गाँव में आयोजित सौलह प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन बुधवार को दधि महोत्सव के साथ भक्तिभाव पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे गाँव ने एक स्वर में हरिनाम का संकीर्तन कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
अबीर-गुलाल के साथ दधि उत्सव, भक्तों का उमड़ा सैलाब
समापन समारोह के तहत दधि हंडी का आयोजन धूमधाम से किया गया। भक्तों ने पूरे गाँव में गाजे-बाजे के साथ दधि हंडी का जुलूस निकाला और अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को रंगते हुए उल्लास मनाया। ग्रामीणों की मान्यता है कि दधि हंडी के जल का छिड़काव करने से घर-परिवार में शांति, रोगमुक्ति और समृद्धि बनी रहती है।
दोपहर को आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर संतोष और आस्था का अनुभव किया।
आयोजन को सफल बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों – आकाश कुण्डू, समीर गिरि, विश्वजीत गिरि, अनिमेष साव, पिंटू कुण्डू, अचिंत कुण्डू, प्रबीर कुण्डू, सुशांत गिरि, राहुल कुण्डू आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया। संकीर्तन आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज़ के श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कस्तूरबा विद्यालय में रैंप वॉक से लेकर भरतनाट्यम तक, समर कैंप में छाया बाल उत्सव