Bahragora: पेड़ के नीचे से पक्की छत तक, बहरागोड़ा मॉडल स्कूल को मिला नया जीवन

Spread the love

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में बहुप्रतीक्षित मॉडल स्कूल भवन का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया. यह भवन 2014-15 में शुरू की गई केंद्र-राज्य साझा योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ था, जिसमें 60% अनुदान केंद्र और 40% राज्य सरकार द्वारा देना था. परंतु केंद्र सरकार द्वारा अपना अंशदान रोक देने के कारण वर्षों तक भवन अधूरा रह गया.

राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के गठन के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी अधूरे मॉडल स्कूल भवनों को पूर्ण किया जाएगा, और उसी के क्रम में बहरागोड़ा मॉडल स्कूल को भी अब स्थायी भवन की सौगात मिली है.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि समाचार पत्र में पेड़ के नीचे बच्चों के पढ़ने की खबर पढ़ने के बाद वे स्वयं स्कूल पहुंचे और वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया. वहाँ उन्होंने पाया कि विद्यार्थी बेहद दयनीय हालात में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. तत्क्षण उन्होंने निर्माण एजेंसी को तलब कर अधूरे भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया. उसी पहल का परिणाम है कि आज विद्यालय को नया भवन प्राप्त हुआ.

उद्घाटन समारोह में शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया कि स्कूल में बेंच-डेस्क, बिजली कनेक्शन, पंखे और अन्य मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे कार्य किए जाते रहेंगे.

इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी, सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव, विशिष्ट सूत्री अध्यक्ष असित कुमार मिश्रा, गुरुचरण मांडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मनीष कुमार, बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम मुंडा, विद्यालय के प्राचार्य गोपेश मिश्रा, शिक्षक चंदन सीट तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे. सभी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की.

अब जबकि बहरागोड़ा मॉडल स्कूल को नया भवन प्राप्त हो चुका है, यह उम्मीद की जा रही है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण मिलेगा. यह पहल अन्य अधूरे मॉडल स्कूलों के लिए भी एक संकेत हो सकती है कि सरकार अब शिक्षा को प्राथमिकता देने के पक्ष में ठोस कदम उठा रही है.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राशन वितरण की समीक्षा में निकली कमियाँ, सख्त मोड में प्रशासन


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: पारडीह चौक के समीप मार्ग बाधित, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट जारी

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: पारडीह चौक के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (एनएच-33) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अत्यधिक वर्षा के कारण जलमग्न होकर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मार्ग से होकर…


Spread the love

Jamshedpur: नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त ने संभाला कार्यभार

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. उनके आगमन से जिले के प्रशासनिक महकमे में नई…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *